IND vs NZ: Ross Taylor talks in Hindi before getting ready for press conference | वनइंडिया हिंदी

2020-02-03 55

IND vs NZ: Ross Taylor talks in Hindi before getting ready for press conference. Ross Taylor, the right-handed veteran batsman from New Zealand had a good stint with the bat against Team India in the recently concluded T20I series, although his side had to suffer a whitewash. He is one of those players, who looks quite cool on and off the field. Recently, he gave a perfect example for the same in the post-match interview of the 5th T20I. India won the T20I series against New Zealand by 5-0. This was a historic win for the Men in Blue against the Black Caps.

न्यूजीलैंड भले ही भारत से 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हार गई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कीवी टीम की तस्वीरें और वीडियो फैन्स का जमकर दिल जीत रहे हैं...ये कीवी खिलाड़ी अपनी खेल भावना के साथ-साथ हिंदी बोलकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं...मार्टिन गप्टिल के बाद अब रॉस टेलर ने हिंदी बोली है...सोशल मीडिया पर रॉस टेलर के हिंदी बोलने का ये वीडियो वायरल हो रहा है...इससे पहले एक टी-20 मैच के बाद मार्टिन गप्टिल ने हंसी-मजाक में युजवेंद्र चहल को हिंदी में गाली थी..सोशल मीडिया पर गप्टिल की इस गाली का वीडियो वायरल हुआ था...अब रॉस टेलर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदी बोलते हुए नजर आ रहे हैं...प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैमरामेन रॉस टेलर को उनकी कैप सही करने के लिए कहते हैं..टेलर कैप सही करके हिंदी में कहते हैं- ठीक है...

#RossTaylor #INDvsNZ5thT20I #MartinGuptill #RossTaylorHindi